Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2022

How Can I Apply Pan Card Online

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें - पैन कार्ड एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसकी हम सभी को आवश्यकता होती है। अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आज हम आपको इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। इंडिया में पैन कार्ड के अवस्कता सभी को पड़ती है इस के बिना आप अपना जरूरी काम नहीं करवा सकते अगर आप कही (कैफे )जा दुकान से पैन कार्ड अप्लाई करवाते है तो आपको उसकी फीस लगती है जो काफी ज्यादा है पर अगर आप मेरे बतये गए अनुसार पैन कार्ड अप्लाई करते है तो आपकी ज्यादा फीस नहीं लगती तो निचे दिए गए पैन कार्ड अप्लाई करने के स्टेप को फॉलो करे  अप्लाई ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेप्स( PAN CARD APPLY STEPS) 1. सब से पहले https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html वेबसाइट पर जाये  2. अब आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है  3. अब आपके सामने एक फॉर्म होगा  4. अब आपको application टाइप में जा कर (New PAN - Indian Citizen (Form ४९ा) सेलेक्ट करे  5. अब दूसरी साइड केटेगरी में इंडिविजुअल सेलेक्ट करे  6. अब आपको जहा अपनी बेसिक इनफार्मेशन बढ़नी होगी जैसे फर्स्ट नाम,लास्ट नाम,ईमेल आईडी, जन्म तिथी, अद

IMEI Number Tracking Location Online

आज कल हर किसी के पास स्मार्टफोन है। आप भी यह अपने मोबाइल पर पढ़ रहे होंगे। मोबाइल लोगों की जिंदगी हिस्सा बन चुका है, लेकिन अगर किसी कारण से मोबाइल गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो काफी परेशानी होती है और उसे ढूंढना एक बड़ा काम हो जाता है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि आईएमईआई (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) के साथ मदद से आप अपना खोया हुआ फोन भी वापस पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे... IMI नंबर IMEI नंबर आपको फोन के बॉक्स पर मिल जाएगा IMEI नंबर 15  अंकों होता है IMEI नंबर के माध्यम से मोबाइल खोजने का सबसे आसान तरीका मोबाइल ऐप है। इस मोबाइल एप में आप अपने फोन का आईएमईआई नंबर डालकर उसे ट्रैक कर सकते हैं। खास बात यह है कि अगर आपके फोन में सिम कार्ड, इंटरनेट एक्सेस और जीपीएस लोकेशन नहीं है तो भी आप इस ट्रिक से अपना फोन ढूंढ सकते हैं। IMEI नंबर मिलने के बाद IMEI फोन ट्रैकर ऐप को किसी दूसरे फोन में गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में इंस्टॉल करना होगा। फोन में ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको IMEI डालकर सर्च पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको एक मैसेज के जरिए आपके फोन की लोकेशन मिल जाएगी। अगर आपका फ़ोन चो