How Can I Apply Pan Card Online

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें - पैन कार्ड एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसकी हम सभी को आवश्यकता होती है। अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आज हम आपको इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।

इंडिया में पैन कार्ड के अवस्कता सभी को पड़ती है इस के बिना आप अपना जरूरी काम नहीं करवा सकते अगर आप कही (कैफे )जा दुकान से पैन कार्ड अप्लाई करवाते है तो आपको उसकी फीस लगती है जो काफी ज्यादा है पर अगर आप मेरे बतये गए अनुसार पैन कार्ड अप्लाई करते है तो आपकी ज्यादा फीस नहीं लगती तो निचे दिए गए पैन कार्ड अप्लाई करने के स्टेप को फॉलो करे 

अप्लाई ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेप्स( PAN CARD APPLY STEPS)

1. सब से पहले https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html वेबसाइट पर जाये 

2. अब आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है 

3. अब आपके सामने एक फॉर्म होगा 

4. अब आपको application टाइप में जा कर (New PAN - Indian Citizen (Form ४९ा) सेलेक्ट करे 

5. अब दूसरी साइड केटेगरी में इंडिविजुअल सेलेक्ट करे 

6. अब आपको जहा अपनी बेसिक इनफार्मेशन बढ़नी होगी जैसे फर्स्ट नाम,लास्ट नाम,ईमेल आईडी, जन्म तिथी, अदि 

7. अब आपको निचे अब capcha डाल के submit बटन पर क्लिक करे 

8. अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिस में तीन ऑप्शन मिले होंगे आप ओस में से कोई वि ऑप्शन सेलेक्ट क्र सकते है 

९. अब किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप फॉर्म भर दे

10.अब आपको एक Acknowledgement नंबर मिलता है उसे सेव करके अपने पास रखे 

11. अब लास्ट स्टेप में आपको पेमेंट करनी होगी पेमेंट करने के बाद आपका पैन कार्ड अप्लाई हो जायेगा

तो दोस्तों हमारी इस पोस्ट में हम ने आपको pan card apply kaise kre( How Can I Apply Pan Card Online)इस बारे में पूरी जानकरी दी है अगर आपको हमारी जानकारी अछि लगी तो हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और बो वि Ghar Baithe Pan Card Apply कर सकते है और जानकरी के लिए हमारे ब्लॉग Paisakamyo को पड़े.

धन्यवाद

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post