WinZo App क्या है Game खेल कर पैसे कमाए
अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं और गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो WinZo App आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। WinZo एक ऐसा money earning app (Gaming Application) है जिसमे आपको 70 से ज्यादा गेम मिलते है, आप अपने पसंदीदा गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। लेकिन आप नहीं जानते कि Winzo App Se Paise Kaise Kamaye, फिर इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है।
इस Article के माध्यम से हम आपको बतायेंगे कि winzo app क्या है, winzo app कैसे Install करे, winzo app में Account कैसे बनाये, winzo app का use कैसे करे, winzo app से पैसे कैसे कमाए और winzo app से पैसे कैसे निकाले। सूचना देने वाले.
इस Article को पढ़ने के बाद आपको Winzo App के बारे में जानकारी लेने के लिए किसी और Blog पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसलिए इस Article को अंत तक जरूर पढ़े, तभी आप Winzo App के बारे में समझ पाएंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि Winzo App से पैसे कैसे कमाए और Winzo App क्या है।
What is WinZo App WinZo क्या है ?
WinZo Gold App एक प्रकार का पैसा कमाने वाला Gaming Application है जिसमे 70 से ज्यादा games मौजूद है, इन games को खेलकर आप WinZo App से Paytm Cash और पैसे कमा सकते है।
WinZo App में कई तरह के Contest चलते हैं जिसमें आप भाग ले सकते हैं साथ ही इस एप्लीकेशन में Best Fantasy Game भी खेल सकते हैं। जैसे Mpl ऐप में खेलना, DREAM 11 आदि। अगर आपकी किस्मत बेहतर है तो आप इस एप्लीकेशन के जरिए ही एक दिन में लाखों रुपए कमा सकते हैं।
आप WinZo App से कमाए गए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं,
winzo app को download और install karen
आपको Play Store पर WinZo Gold App नहीं मिलेगा लेकिन आप इसे Browser के माध्यम से Install कर सकते हैं। WinZo App को download और install करने के लिए निचे दिए गए steps को follow करें -
- सबसे पहले आप Google में WinZogame को search करें और WinZo App की official website पर आ जाएं।
- अब यहां पर आपको GET Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और Winzo App को डाउनलोड करना है।
- जब WinZo App डाउनलोड हो जाएगा तो आप इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें।
Winzo App Earning- Winzo ऐप कमाई
यहाँ Winzo Game App से होने वाली कमाई का वेरिफिकेशन है, जिससे आपको पता चल जाएगा की यह एक बढ़िया और भरोसेमंद Winzo Refer And Earning Application है।
Winzo App में Account कैसे
बनाये - Winzo App में Account कैसे बनाये
WinZo App डाउनलोड करने के बाद WinZo App में अकाउंट बनाने के लिए अगला स्टेप आता है। WinZo App में Account Create करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें-
- WinZo App Download होने के बाद उसे Open करके अपनी Language Select करें और Continue option पर Click करें।
- अब आपको अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर एंटर करना है और Send A Code वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आएगी, आपको उसे रिसीव करना चाहिए। यह कॉल वेरिफिकेशन के लिए है।
- इसके बाद आप Apply Referral Code वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Enter Your Name पर क्लिक करें और अपना नाम भरें और अवतार का चयन करें और Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस तरह WinZo App पर आपका अकाउंट आसानी से बन जाएगा।
WinZo App का उपयोग कैसे करें
WinZo App का उपयोग करना बहुत आसान है लेकिन आपकी सुविधा के लिए हमने आपको WinZo App का उपयोग करने के बारे में पूरी जानकारी दी है।
- Winzobaazi - इस ऑप्शन में आपको कई गेम देखने को मिलेंगे, जैसे ही आप जिस गेम को खेलना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे, वह गेम डाउनलोड हो जाएगा। अब आप इस गेम को खेल सकते हैं।
- Worldwar - WinZo ऐप पर चलने वाले सभी कॉन्टेस्ट दिखाई देंगे। कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको अपने WinZo Wallet में 2, 5 या 10 रुपये जैसे कुछ नाममात्र रुपये जोड़ने होंगे। प्रतियोगिता में जीतने के लिए आपको कुछ पैसे मिलते हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद आपको इसमें एक टीम के रूप में खेलना होगा। टॉस यह तय करना है कि आप किस टीम के साथ खेलेंगे जिसमें आपको कार्ड चुनना है।
प्रतियोगिता के अंत में अगर आपकी टीम जीतती है तो इनामी राशि सभी खिलाड़ियों में बांट दी जाती है और अगर आपकी टीम हारती है तो आपको कुछ नहीं मिलेगा। इसमें एक फायदा यह है कि अगर आपका प्रदर्शन खराब है और आपकी टीम जीतती है तो भी आपको भुगतान मिलता है।
- Winzo Store - इस ऑप्शन की मदद से आप कई कंपनियों की सर्विस को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं जैसे Hotstar, OLA, Bigbazar आदि।
- Fantasy League - Fantasy League में आपको 2 तरह के खेल, फुटबॉल और क्रिकेट मिलते हैं। इसमें आपको अपनी टीम बनानी होगी और अगर आप पहले नंबर पर बने रहते हैं तो आप 6 लाख रुपए से ज्यादा कमा सकते हैं। जिस तरह आप ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाते हैं, उसी तरह आपको यहां भी अपनी टीम बनानी होगी।
- WinZo TV - इस विकल्प में आपको कई लोकप्रिय गेम मिलते हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं और उनके साथ चैट कर सकते हैं।
- Promotion - WinZo App के इस ऑप्शन में आपको ऐसे एप्लीकेशन देखने को मिलते हैं जो प्रमोशन के लिए होते हैं, आप चाहें तो इन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं।
WinZO गेम कैसे खेलें (WinZO Game Kaise khele)
WinZo App से पैसे कैसे कमाए (WinZo App से पैसे कमाए हिंदी में)
- Fantasy Games खेलकर Winzo ऐप से पैसे कमाएं
- World War गेम खेलकर WinZo Gold ऐप से कमाएं पैसे!
- Winzo एप्लिकेशन का Refer करके पैसे कमाएं।
Comments
Post a Comment