Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

What Is Types Of SEO कितने प्रकार का होता है

आप हमारे पिछले ब्लॉग में SEO के बारे में तो जानते ही होंगे, आइए अब हम SEO के प्रकार या प्रकारों के बारे में जानते हैं। SEO दो प्रकार का होता है :- ऑन-पेज एसईओ ऑफ़-पेज एसईओ On-Page SEO और Off-Page SEO का काम एक दूसरे से बिल्कुल अलग होता है। 1. on-page seo क्या है? (हिंदी में)  On Page SEO का काम आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में ही किया जाता है। यानी आपको अपनी वेबसाइट को अच्छे से डिजाइन करना होगा, जो SEO फ्रेंडली भी हो। SEO के नियमों का पालन करके, अपनी वेबसाइट में टेम्प्लेट का उपयोग करना, अच्छी और अनूठी सामग्री लिखना, अपनी सामग्री में कीवर्ड का उपयोग करना, जो कि खोज इंजन में सबसे अधिक खोजे जाते हैं। शीर्षक, मेटा विवरण सामग्री जैसे पृष्ठ में सही जगह पर कीवर्ड दर्ज करना। कीवर्ड दर्ज करने से Google के लिए यह जानना आसान हो जाता है कि आपकी सामग्री या ब्लॉग पोस्ट किस विषय पर है। जिससे यह वेबसाइट को Google पेज पर रैंक करने में मदद करता है। *Onpage SEO कैसे करे :- आज के ब्लॉग में हम आपको ऐसी तकनीक बताएंगे, जिससे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का On-Page SEO अच्छे तरीके से कर पाएंगे। *वेबसाइट स्पीड :- SEO में

Site Map Submit Kaise kare

हेलो दोस्तो, आज हम इज post मी सिखें, अपने ब्लॉग या वेबसाइट के साइटमैप को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करें कैसे करें, जिसे आपके ब्लॉग के सभी पोस्ट को गूगल रैंक कर खातिर। नए ब्लॉगर्स के लिए ये बहुत जरूरी है, क्योंकि नए बोलगर्स को अपने ब्लॉग को रैंक करने में काफ़ी समस्या आती है। अपने ब्लॉग के पोस्ट को गूगल सर्च इंजन के टॉप रिजल्ट में लाना बहुत नी मुश्किल का काम है, ऐसे में अगर आप गूगल सर्च इंजन में साइटमैप सबमिट नहीं करते हैं तो आपका ब्लॉग रैंक नहीं होगी, और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी नहीं आ पाएगा। नए ब्लॉगर्स के लिए अपने ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन पर इंडेक्स करना, और पहले पेज के टॉप मी शो करना थोड़ी प्रॉब्लम होती है, और ब्लॉग नई होने के करन गूगल सर्च इंजन भी इंडेक्स करने में थोड़ा टाइम देता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की सीतामैप सबमिट किया बिना आपका ब्लॉग सर्च इंजन के 1 पेज पर इंडेक्स करेगा। आपको सभी सर्च इंजन में साइटमैप सबमिट करना होगा। सबसे पहले आपको गूगल सर्च कंसोल पर अपने ब्लॉग पर संपत्ति जोड़ें पर क्लिक करें करना होगा। उसके बाद आप साइटमैप को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर देंगे। अगर आप क

Seo Kya Hai..?

SEO क्या है? SEO का full form है (Search Engine Optimization) SEO एक ऐसी तकनीक है, जिसके इस्तेमाल से हम अपने पेज और पोस्ट को सर्च इंजन में टॉप रिजल्ट में रैंक करवाते हैं।जब भी हम Google पर जाते हैं और कोई भी कीवर्ड टाइप करके सर्च करते हैं, तो Google आपके सर्च किए गए कीवर्ड से संबंधित सभी सामग्री आपके सामने लाता है। यह सभी सामग्री अलग-अलग ब्लॉग से आती है। जो भी कंटेंट आप सबसे ऊपर देखते हैं वह नंबर 1 रैंक पर होता है। जिसका मतलब है कि उन ब्लॉगों का SEO ठीक से किया गया है ताकि नंबर 1 रैंक पर आ सकें। नंबर 1 पर रैंक होने के कारण उस पर ज्यादा ट्रैफिक आता है और ब्लॉग पॉपुलर हो जाता है। SEO हमें Google में नंबर 1 पर रैंक करने में मदद करता है। अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ाने के लिए SEO करना बहुत जरूरी है। जिससे आपकी वेबसाइट सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर आती है। जिस वजह से इंटरनेट यूजर सबसे पहले आपकी साइट पर विजिट करते हैं। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि अगर आपकी साइट पर ज्यादा ट्रैफिक आएगा तो आपकी इनकम भी अच्छी होगी। अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आप अपने ब्लॉग पर बढ़िया कंटेंट पब्लिश करते है

Social Media Marketing Kaise Kare

 Social Media Marketing Kaise Kare : आज के समय में कोई भी बिजनेस शुरू किया जा सकता है, लेकिन उससे ज्यादा कमाई करने के लिए मार्केटिंग बहुत जरूरी है और आज सोशल मीडिया की वजह से हर छोटी कंपनी अपने बिजनेस की मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया शुरू कर सकती है. का उपयोग करता है। सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए बहुत अच्छी जगह है। जहां आप एक बार में अपने बिजनेस की जानकारी और अपने उत्पाद को लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं। सोशल मीडिया आज किसी भी व्यवसाय को बेहतर बनाने और आगे बढ़ाने का एक शानदार तरीका बन गया है। क्योंकि आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है और ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. यही कारण है कि आज हर बड़ी कंपनी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों से बात कर सके और अपने प्रोडक्ट की जानकारी फैला सके। सोशल मीडिया की मदद से आप न केवल अपने व्यवसाय और उत्पाद को बल्कि अपने ब्लॉग और वेबसाइट का प्रचार भी कर सकते हैं। इसलिए आप भी सोशल मीडिया मार्केटिंग करना चाहते हैं तो हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको

Upwork Kya Hai..? Upwork se paise kaise kamaye

  Upwork se paise kaise kamaye : दोस्तों आज के समय में ज्यादातर काम ऑनलाइन माध्यम से हो रहा है. हर कोई ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना चाहता है। लेकिन दोस्तों ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाना भी उतना आसान नहीं है जितना लोग समझते हैं। लेकिन आज के समय में भी आपको कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म देखने को मिल जाते हैं, जहां आप चंद घंटे काम करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. दोस्तों आज हम आपको एक बेहतरीन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप कुछ ही घंटों में काम करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों आज हम आपको जिस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम Upwork है। अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। अपवर्क क्या है..? Upwork Kya Hai..? आसान भाषा में कहें तो Upwork एक फ्रीलांसिंग साइट है, जो आपको अपने घर बैठे ऑनलाइन अपने टैलेंट के दम पर काम करने का मौका देती है। दोस्तों अपवर्क प्लेटफॉर्म आपको स्वरोजगार के तौर पर काम करने का मौका देता है। फ्रीलांसर उसे कहते हैं जो स्वरोजगार करता है। वह किसी कंपनी या संगठन के लिए का

UpWork par Account kaise banaye

फ्रेंड्स UpWork पर अपना प्रोफाइल बनाना बहुत आसान है, बस मेरे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से देखें और समझें कि अपवर्क स्टेप बाय स्टेप इन हिंदी में Account कैसे बनाते हैं। UpWork par Account kaise banaye  Step-1: सबसे पहले www. UpWork.com की साइट पर जाएं और साइनअप पर क्लिक करें। Step-2: साइनअप पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना फास्ट नेम, लास्ट नेम और ईमेल एड्रेस सबमिट करना है, इसके बाद create my account  पर क्लिक करना है। Step-3: create my account पर क्लिक करने के बाद फिर से एक और पेज खुलेगा। जिसमें आपको प्रोफाइल कंप्लीट करनी है। अपने देश का चयन करें पास वर्ड दर्ज करें। एक फ्रीलांसर के रूप में कार्य का चयन करें। उपयोगकर्ता नाम दर्ज करें। वही कैप्चा चुनें। हाँ पर सही का निशान लगाएँ और (नियम और शर्त) नेक्स्ट पर क्लिक करें। Step: 4 अब आपके सामने इस तरह का एक पेज खुलेगा, जो आप नीचे इमेज में देख रहे हैं, जिसमें लिखा होगा, Verify your email address सभी upwork को एक्सेस करने के लिए। Step-5अब उस ईमेल पते पर लॉगिन करें जो आपने Upwork पर खाता बनाते समय दर्ज किया था और

On Page SEO Kya Hai Or Kaise Kare

 किसी भी वेबसाइट को रैंक कराने में ऑन-पेज की सबसे अहम भूमिका होती है। On Page SEO के बिना किसी भी वेबसाइट को रैंक करना बहुत मुश्किल हो जाता है या आपको कहे बिना किसी भी वेबसाइट को On Page SEO के बिना रैंक नहीं किया जा सकता है, इसलिए हमारे लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि On Page SEO Kaise Kare क्योंकि Off Page SEO भी बाद की बात है। On Page SEO किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बिना Off Page SEO के भी किसी वेबसाइट को अच्छे अधिकार के साथ रैंक करना संभव हो सकता है, लेकिन On Page SEO के बिना किसी भी वेबसाइट को रैंक करना असंभव है, क्योंकि आपके आर्टिकल लिखने से पहले ही आपकी वेबसाइट में On Page SEO होने लगता है। . यह स्टेप वाइज आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से कैसे बताऊंगा और अगर आपको On Page SEO के बारे में बिल्कुल भी नहीं पता है तो भी आप On Page SEO कैसे करते हैं? यदि आप आज बताई गई सभी On Page SEO Techniques को अपनी वेबसाइट के लिए लागू करते हैं, तो आपका On Page SEO बहुत मजबूत हो जाएगा और आपकी वेबसाइट के Search Engine Result Page (SERP) में रैंकिंग की संभावना पूरी

Backlink Kya Hai Or Backlink Kaise Bnaye

Backlink Kya Hai Or Backlink Kaise Bnaye  आज के इस  Blog में हम जानेंगे कि  Backlink क्या होता है और  Backlink कैसे बनाये जाते है। किसी  Website या  Blog के लिए  Backlink क्यों और कितना ज़रुरी होता है।  जिन्होंने अभी  Blogging Start की है, उन्हें यह  समझने में थोड़ी परेशानी होती है, की "Backlink" आखिर होता क्या है। आज के इस ब्लॉग में हम यही जानेंगे की बैकलिंक होता क्या है और यह कैसे बनाये जाते है।तो आईए  बैकलिंक के बारे में विस्तार से जानते है।  अगर आप गूगल पर कुश Serach करते है तो जो पोस्ट Google के फर्स्ट पेज पर show पर होती है तो उनके पास काफी ज्यादा बैकलिंक्स होंगे जब गूगल किसी पेज को रैंक करता है तो बो उसकी  On Page Seo, Domain Authority, Page Authority, quality बैकलिंक्स कीवर्ड्स को चेक करता है और तभी ओस पेज की रैंकिंग करता है  Backlinks कितने  प्रकार के होते है:- Backlink दो  (Two) प्रकार के होते है   :- Dofollow Backlink Nofollow Backlink Dofollow Backlink अगर आप Dofollow लिंक्स बनाते है तो आपकी ब्लॉग की रैंकिंग अच्छी होगी  और आपकी वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज पर होने के

Data Entry Se Paise Kaise kamaye

  डाटा एंट्री क्या है- Data Entry kya hai बहुत से लोग नहीं जानते कि डाटा एंट्री क्या है? मैं डेटा एंट्री जॉब कैसे प्राप्त कर सकता हूं? हम मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे कर सकते हैं? और मोबाइल से डाटा डालने के बाद उसकी नौकरी की सैलरी कितनी है? तो आज के इस लेख में हम इन्हीं बिंदुओं पर चर्चा करेंगे और आपके लिए डाटा एंट्री करने के लिए कुछ चीजों की जानकारी होना बहुत जरूरी है, वो भी आपको बताएंगे। आज ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल फोन है और उनमें से 90% के पास स्मार्टफोन भी है और सभी लोग अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं। आज इस लेख में हम मोबाइल फोन से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके के बारे में जानेंगे आज के इस लेख में हम मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करते हैं? मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? इनके बारे में आप विस्तार से जानेंगे। तो आइए जानते हैं डाटा एंट्री कैसे करते हैं के बारे में। डाटा एंट्री क्या है?Data Entry kya hai  दोस्तों किसी भी काम को करने से पहले हमारे लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि हमें कौन सा काम करना है? इसलिए अब हम जानेंगे कि डाटा एंट्री क्या है। 1 दोस्तों डाटा एंट्री एक ब

Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

  अगर आप कंप्यूटर की मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो कंटेंट राइटिंग बहुत अच्छा तरीका है। कंटेंट राइटिंग से आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन आप में से बहुत से लोग Content Writing के बारे में नहीं जानते होंगे और अगर आप  Content Writing job के बारे में जानते भी हैं, तो आपको नहीं पता होगा कि यह कहां मिलेगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको Content Writing के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं और हिंदी Content Writing job के बारे में भी बताएंगे। इन नौकरियों के लिए आवेदन करके आप Content Writing की job पा सकते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको सर्च इंजन परContent Writing के बारे में सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक सर्वे के मुताबिक आने वाले कुछ सालों में Content Writer की डिमांड भारत में काफी ज्यादा होगी। तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कंटेंट राइटर कैसे बनें और Content लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि SEO Friendly सही कंटेंट कैसे बनाया जाता है। Content Writing क्या है - कंटेंट राइटिंग क्या है? यहाँ Content का अर्थ – लेख का अर्थ