Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

 अगर आप कंप्यूटर की मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो कंटेंट राइटिंग बहुत अच्छा तरीका है। कंटेंट राइटिंग से आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन आप में से बहुत से लोग Content Writing के बारे में नहीं जानते होंगे और अगर आप  Content Writing job के बारे में जानते भी हैं, तो आपको नहीं पता होगा कि यह कहां मिलेगा।

इस लेख के माध्यम से हम आपको Content Writing के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं और हिंदी Content Writing job के बारे में भी बताएंगे। इन नौकरियों के लिए आवेदन करके आप Content Writing की job पा सकते हैं।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको सर्च इंजन परContent Writing के बारे में सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एक सर्वे के मुताबिक आने वाले कुछ सालों में Content Writer की डिमांड भारत में काफी ज्यादा होगी। तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कंटेंट राइटर कैसे बनें और Content लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि SEO Friendly सही कंटेंट कैसे बनाया जाता है।

Content Writing क्या है - कंटेंट राइटिंग क्या है?

Content Writing


यहाँ Content का अर्थ – लेख का अर्थ article और Writing का अर्थ – लिखना है। जो Content Text Format में  होता है उसे text content कहा जाता है और text content बनाने को Content writing कहा जाता है।Content writing करने वाले को Content writer कहा जाता है।

content Writing कोई आसान काम नहीं है, लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं है कि इसे सीखने में ज्यादा दिक्कत हो। जितना अधिक आप लिखेंगे उतना ही आपके कौशल का विकास होगा और आप content Writing को बारीकी से सीखेंगे।


इसके बाद आप एक बेस्ट कंटेंट राइटर और फ्रीलांसर बन जाएंगे।
एक Content Writer के अंदर कुछ चीजें जरूर होनी चाहिए, जिसकी मदद से वह ऐसा कंटेंट लिख सके जो उसके पाठकों से जुड़ सके। जानिए उसके लिए कुछ जरूरी बातें।

Content Writer  कैसे बने और पैसे कैसे कमाए – कंटेंट राइटर कैसे बने

1 - Content Writer बनने के लिए Language Knowledge जरुरी

एक हिंदी कंटेंट राइटर को हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। आप सभी जानते ही होंगे कि आजकल हिंग्लिश का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है क्योंकि हिंग्लिश में लिखा हुआ कंटेंट यूजर फ्रेंडली होता है और पढ़ने में उतना उबाऊ नहीं लगता।

2 – Content Writer को Topic Knowledge होना चाहिए

आप जिस भी विषय पर Content लिखते हैं, उस विषय की आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। आपने सुना होगा कि अधूरा ज्ञान भयानक होता है। अगर आप अपने reders को पूरी और सटीक जानकारी नहीं देंगे तो वे आपके कंटेंट को पढ़ना पसंद नहीं करेंगे।

3 –Content Writer बनने के लिए लेखन में रूचि

जब भी आप कोई काम करते हैं तो उसके प्रति आपका इंटरेस्ट बहुत जरूरी होता है। इसी तरह Content Writer बनने के लिए राइटिंग में इंटरेस्ट होना चाहिए।
तभी आप कंटेंट राइटर बन सकते हैं।

Content कैसे बनाए – Content Kaise Banaye

एक अच्छा Content बनाने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा।

1 Research Before Writing रिसर्च करें।

जब भी आप कंटेंट लिखें तो सबसे पहले अपनी रिसर्च करें। क्योंकि एक व्यक्ति को बहुत सी चीजों की जानकारी नहीं होती है। और आजकल आप रिसर्च करने के लिए इंटरनेट की मदद ले सकते हैं। जब आप अच्छी तरह से शोध करेंगे तभी आप अपने पाठकों को सटीक जानकारी दे पाएंगे।

2 आसान भाषा का प्रयोग करें

हमेशा आसान शब्दों का प्रयोग करें ताकि पाठकों को पढ़ने में आसानी हो।

कुछ दिलचस्प ज्ञान जोड़ें
सामग्री के बीच - आप बीच में कोई दिलचस्प बात भी लिख सकते हैं ताकि आपके पाठक पढ़ने में बोर न हों।

3 स्टेप वाइज लिखें

अपने कंटेंट में सभी प्वाइंट स्टेप टू स्टेप लिखें, तभी पाठक अच्छी तरह समझ पाएंगे और उन्हें अपने सवालों के संतोषजनक जवाब मिल सकेंगे।

4 SEO फ्रेंडली कंटेंट राइटिंग

अगर आप detail के साथ एक अच्छा कंटेंट लिखने के अलावा SEO फ्रेंडली पोस्ट लिखना
सीख ले तो कोई भी आपको आसानी से कंटेंट राइटिंग जॉब पर रख सकता है।

Content Writing Job in hindi 

अगर आप कंटेंट राइटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह 3 बेस्ट प्लेटफॉर्म है जहां से आप कंटेंट राइटिंग जॉब पा सकते हैं।

1-Write For Website/Blog वेबसाइट / ब्लॉग के लिए लिखें

आजकल हिन्दी भाषा में कई हिन्दी ब्लॉग प्रतिदिन प्रकाशित हो रहे हैं और Blog Owner  के पास इतना समय नहीं है कि वह स्वयं Content लेखन कर सके। इसलिएContent Writing करने के लिए आप उनसे mail के जरिए संपर्क कर सकते हैं और अगर उन्हें आपका Content पसंद आया तो वे आपको काम देंगे।

2 - जॉब वेबसाइट से-website se job
आप फ्रीलांसर, अपवर्क, Fiverr, आदि जैसी जॉब साइट्स पर प्रोफाइल बनाकर Content Writing के लिए job सर्च कर सकते हैं।

यहां आपको कंटेंट लिखने के अच्छे पैसे मिलेंगे।

3 - फेसबुक ग्रुप-Facebook Group 

आप फेसबुक में एक ब्लॉगर के ग्रुप में शामिल हो सकते हैं, ऐसे कई ब्लॉगर हैं जिन्हें Content Writer की जरूरत होती है। आप उनसे संपर्क कर सकते हैं।
इसके साथ ही आपको कंटेंट राइटिंग से जुड़े कई पेज मिलेंगे, आप उन पेजों से भी जुड़ सकते हैं।

Content Writer Salary In Hindi-

यदि आप Quality Content  लिखना जानते हैं, तो आप अपने करियर की शुरुआत में ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। हिंदी Content Writing  को शुरुआत में एक आर्टिकल के लिए 300 रुपये मिलते हैं। अगर आप दिन का एक भी कंटेंट लिखते हैं तो आप दिन में 3-4 घंटे काम करके ही 9000 रुपये महीना कमा सकते हैं।

अगर आप 2 या 3 दिन कंटेंट लिखते हैं तो आप बहुत अच्छी कमाई करेंगे। आप आसानी से महीने के 25 हजार रुपये कमा सकते हैं। जब आप कंटेंट राइटिंग के एक्सपर्ट बन जाते हैं तो आप लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं।

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post