Site Map Submit Kaise kare

हेलो दोस्तो, आज हम इज post मी सिखें, अपने ब्लॉग या वेबसाइट के साइटमैप को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करें कैसे करें, जिसे आपके ब्लॉग के सभी पोस्ट को गूगल रैंक कर खातिर। नए ब्लॉगर्स के लिए ये बहुत जरूरी है, क्योंकि नए बोलगर्स को अपने ब्लॉग को रैंक करने में काफ़ी समस्या आती है। अपने ब्लॉग के पोस्ट को गूगल सर्च इंजन के टॉप रिजल्ट में लाना बहुत नी मुश्किल का काम है, ऐसे में अगर आप गूगल सर्च इंजन में साइटमैप सबमिट नहीं करते हैं तो आपका ब्लॉग रैंक नहीं होगी, और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी नहीं आ पाएगा।

नए ब्लॉगर्स के लिए अपने ब्लॉग को गूगल सर्च इंजन पर इंडेक्स करना, और पहले पेज के टॉप मी शो करना थोड़ी प्रॉब्लम होती है, और ब्लॉग नई होने के करन गूगल सर्च इंजन भी इंडेक्स करने में थोड़ा टाइम देता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की सीतामैप सबमिट किया बिना आपका ब्लॉग सर्च इंजन के 1 पेज पर इंडेक्स करेगा। आपको सभी सर्च इंजन में साइटमैप सबमिट करना होगा।

सबसे पहले आपको गूगल सर्च कंसोल पर अपने ब्लॉग पर संपत्ति जोड़ें पर क्लिक करें करना होगा। उसके बाद आप साइटमैप को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर देंगे। अगर आप को नहीं पता की साइटमैप कैसे बनते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। साइटमैप को गूगल सर्च कंसोल पर सबमिट कर से फायदा ये है की खोज इंजन हमारे ब्लॉग और पोस्ट्स को फास्ट इंडेक्स करता है, और गूगल गूगल से हम जल्दी और अच्छी ट्रैफिक मिली है। इसके अलावा Google .xml साइटमैप फ़ाइल समर्थन करता है। isliye aapke paas .xml Format me साइटमैप होना चाहिए।

 Google Search Console में Sitemap submit कैसे करें


अपने ब्लॉग हां वेबसाइट के साइटमैप को गूगल के सर्च इंजन में दिखाने के लिए गूगल सर्च कंसोल में साइटमैप को सबमिट करना होगा। आपको बता दे की, गूगल वेबमास्ट टूल्स को ही गूगल सर्च कंसोल कहते हैं, दोनो वही है। साइटमैप सबमिट करने के लिए, सबसे पहले गूगल सर्च कंसोल में जाए।

  • गूगल सर्च कंसोल में लॉग इन करें।
  • अपने ब्लॉग प्रॉपर्टी को सेलेक्ट कर, ओपन करें।
  • अब लेफ्ट साइड मी sitemap के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब साइटमैप पर क्लिक करें।
  • अब ऐड/टेस्ट साइटमैप पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक छोटी सी पॉपअप विंडो ओपन होगी, इसमे आपको अपने ब्लॉग यूआरएल के सामने साइटमैप.एक्सएमएल लिखना है।
  • उसमे बाद सबमिट करें साइटमैप पर क्लिक करें।

अब एक बार अपने पेज को रिफ्रेश करें, अब आपका साइटमैप गूगल सर्च कंसोल में सबमिट हो गया है

हम ने आपको  Site Map Submit Kaise kare के बारे में जानकरी दी है अगर आपको हमारी जानकरी सही लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर  करे और पैसा कमाने के बारे में जानना हो तो हमारे ब्लॉग paisakamyo.blogspot.com को पड़े 

  धन्यवाद । 

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post